बता मेरे यार सुदामा रे

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया॥

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया॥

बालक था रे जब आया करता,
रोज खेल के जाया करता।

बालक था रे जब आया करता,
रोज खेल के जाया करता।

हुई के तकरार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया॥

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया॥

म्हणे सुणा दे कुटुंब कहाणी,
क्यों कर पड़ गई ठोकर खाणी।

रे म्हणे सुणा कुटुंब कहाणी,
क्यों कर पड़ गई ठोकर खाणी।

टोटे की मार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया॥

बता मेरे यार सूदामा रे,
भाई घणे दीना में आया॥

सब बच्चो का हाल सुणा दे,
मिसरानी की बात बता दे।

सब बच्चो का हाल सुणा दे,
मिश्राणी की बात बता दे।

रे क्यों गया हार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया,

बता मेरे यार सूदामा रे,
भाई घणे दीना में आया॥

चहिये था रे तने पहल मे आणा,
इतना दुःख नही पड़ता ठाणा (उठाणा)।

चहिये था रे तने पहल मे आणा,
इतना दुःख नही पड़ता ठाणा।

क्यों भुला प्यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया॥

बता मेरे यार सूदामा रे,
भाई घणे दीना में आया॥

इब भी आ गया ठीक बखत पे,
आजा बैठ जा मेरे तखत पे।

इब भी आ गया ठीक बखत पे,
आजा बैठ जा मेरे तखत पे।

ओ जिगरी यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया॥

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया॥

आजा भगत छाती के लालयू
इब बता तने कणे बिठालयू

आजा भगत छाती के लालयू
इब बता तने कणे बिठालयू

करूँ साहूकार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया॥

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया॥

घणे दीना में आया,
भाई घणे दीना में आया।




Upcoming Festivals & Vrat 2024











The Divine News