02
December

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1911 जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी भारत आने वाले ब्रिटेन के पहले राजा, रानी बनें उनके बंबई (अब मुम्बई) आगमन की याद में ही गेटवे ऑफ इंडिया बनाया गया.
1918 प्रमुख शिक्षाशास्त्री एवं कलकत्ता विश्वविद्यालय के पहले भारतीय कुलपति गुरुदास बनर्जी का निधन हुआ।
1942 पांडिचेरी (अब पुड्डुचेरी) में श्री अरविंदो आश्रम स्कूल की स्थापना हुई, जिसे बाद में श्री अरविंदो इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एजुकेशन के नाम से जाना गया.
1999 भारत में बीमा क्षेत्र में निजी क्षेत्र के निवेश को मंजूरी मिली.
1937 प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी का जन्म हुआ.
1918 भारत के प्रमुख शिक्षाशास्त्री गुरुदास बनर्जी का निधन हुआ
1989 विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के सातवें प्रधानमंत्री बने.