15
December

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1950 लौहपुरुष सरदार वल्‍लभभाई पटेल का निधन हुआ था.
1749 छत्रपति शिवाजी के पोते शाहू की मौत हुई।
1953 भारत की एस विजयलक्ष्मी पंडित संयुक्त राष्ट्र महासभा के आठवें सत्र की प्रथम महिला अध्यक्ष चुनी गई.
1991 फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को सिनेमा जगत् में उनकी उपलब्धियों के लिए स्पेशल ऑस्कर से नवाजा गया.