15
February

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1869  मशहूर उर्दू शायर मिर्जा गालिब का इंतकाल हुआ था.
2017 आज के दिन ISRO ने एक साथ 104 सेटेलाइट लॉन्च किए. इससे पहले किसी भी देश ने एक साथ इतने उपग्रहों का प्रक्षेपण नहीं किया था.
1903 15 फरवरी, 1903 में दुनिया का सबसे पसंदीदा सॉफ्ट टॉय टैडीबियर को मॉरिस मिख्टॉम द्धारा बाजार में उतारा गया।
1967 भारत में 1967 में चौथी लोकसभा के लिए चुनाव हुए।
1976 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में केन्द्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना 1976 में की गई।