23
May

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1919 महारानी गायत्री देवी, जयपुर राजघराने की राजमाता का जन्मदिन.
1967 देश ने शिक्षा के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ाया था. जिसके तहत आज ही के दिन दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी.
1995 TADA नियम को ख़त्म कर दिया गया था. इसके साथ ही आतंकवाद विरोधी गतिविधी कानून को लागू करने के लिए लोकसभा में प्रस्ताव दिया गया था.
1998 उस समय गृहमंत्री रहे एलके अडवाणी को कश्मीर का मुद्दा सौंपा गया था.
2008 भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया।
2014 उच्चतम न्यायालय ने बिना विवाह किए महिला और पुरुष के एक साथ रहने को अपराध नहीं माना।
2016 भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्थान (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से पूरी तरह से भारत में बने स्पेस शटल RLV-TD को 2016 में लॉन्च किया।
1895 सितार-ए-भहद शिवप्रसाद का निधन हुआ।