25
May

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

2005 अभिनेता और सफल नेता सुनील दत्‍त ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था.
1611 मुगल शासक जहांगीर ने मेहरून्निसा से निकाह किया जो इतिहास में नूरजहां के तौर पर जानी जाती हैं।
2010 भारतीय मूल की 59 वर्षीय कमला प्रसाद बिसेसर निवर्तमान प्रधानमंत्री पैट्रिक मैनिंग को पराजित कर त्रिनिदाद और टोबेगो की पहली महिला प्रधानमंत्री निर्वाचित हुईं।