नवम्बर में क्या हुआ भारत का इतिहासिक महीना

एक साल में बारह महीनें होते है और हर महीनें का भारत के इतिहास में अपना अलग-अलग महत्व है। प्रत्येक महीनें में भारत का इतिहास छुपा हुआ है। वैसे भारत के इतिहास में हर महीनें अलग-अलग घटनायें हुई थी परन्तु जनवरी और अगस्त का महीना भारत के इतिहास में महत्व घटनायें हुई जिससे भारत का स्वरूप बदल गया है जैसे अगस्त में 15 अगस्त के दिन भारत ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था जिसे हम स्वस्त्रता दिवस के रूप में मनाते है यह दिन भारत का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और जनवरी में 26 अगस्त को भारत का संविधान की स्थापना हुई थी। जनवरी में ही महात्मा गांधी का निर्धन हुआ था। ‘दा डिवाईन इण्डिया’ में भारत के इतिहास में 12 महीनों के इतिहासिक घटनाओं को बताने का प्रयास किया है।