बजरंगबली मेरी नाव चली

बजरंगबली मेरी नाव चली, करुना कर पार लगा देना।
हे महावीरा हर लो पीरा, सत्माराग मोहे दिखा देना॥

दुखों के बादल गिर आयें, लहरों मे हम डूबे जाएँ।
हनुमत लाला, तू ही रखवाला, दीनो को आज बचा लेना॥

सुख देवनहारा नाम तेरा, पग पग पर सहारा नाम तेरा।
भव भयहारी, हे हितकारी, कष्टों से आज छुड़ा देना॥

हे अमरदेव, हे बलवंता, तुझे पूजे मुनिवर सब संता।
संकट हारना लागे शरणा, श्री राम से मोहे मिला देना॥




Upcoming Festivals & Vrat 2024











The Divine News