11
August

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1908 क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी दी गई.
1961 दादर नगर हवेली का भारत में विलय हुआ और इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया. गोवा की तरह यह इलाका भी कई साल पुर्तगाली उपनिवेश में रहा था.
2004 भारत और पाकिस्तान ने वांछित अपराधियों की सूचियों की अदला-बदली की।
2007 मोहम्मद हामिद अंसारी 2007 में भारत के 13वें उपराष्ट्रपति बने।
2008 एकीकृत इस्पात मैन्युफैक्चरर्स गोदावरी पावर एण्ड इस्पात ने 2008 में छत्तीसगढ़ सरकार के साथ 1570 करोड़ रुपये के एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।