16
August

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1886 राम कृष्ण परमहंस देव ने गोधूलि वेला में अंतिम सांस ली।
1946 मुस्लिम लीग ने प्रत्यक्ष कारवाई दिवस का एेलान किया, इस दौरान हिंसा में कोलकाता में करीब 5000 लोग मारे गये और 15000 लोग घायल हुये।
2018 पूर्व प्रधानमंत्री, कवि ह्रदय और प्रखर वक्ता अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वर्ष की आयु में निधन.