27
August

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1859 टाटा स्‍टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का जन्‍म हुआ था.
1972 भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली का जन्‍म हुआ था.
1870 श्रमजीवी संघ की स्थापना इसी दिन हुई थी। यह भारत का पहला मजदूर संगठन था।
1976 भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम को मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक नियुक्त हुई.
1976 महान गायक मुकेश का निधन हुआ था.
1999 सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मरीन इंजिनियर बनीं.
2008 सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ए.के. माथुर को सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल का पहला अध्यक्ष बनाया गया.
2013 उत्तर प्रदेश के बदनाम दंगों में से एक मुजफ्फरनगर का दंगा भड़का.