जिस भजन में राम का नाम ना हो

जिस भजन में
राम का नाम ना हो,
उस भजन को
गाना ना चाहिए।

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।

चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सर पे चढ़ाना ना चाहिए।

चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
घर घर में घुमाना ना चाहिए॥

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।

जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए।

जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी रुलाना ना चाहिए॥

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।

चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए।

चाहे मैया कितनी बैरी हो,
उससे राज़ छुपाना ना चाहिए॥

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।

Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho
Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।




Upcoming Festivals & Vrat 2024











The Divine News