मेरी विनती यही है राधा रानी

मेरी विनती यही है राधा रानी 
कृपा बरसाए रखना

हे महारानी, कृपा बरसाए रखन
हे राधा रानी, कृपा बरसाए रखना

मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना

मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
तेरा ही सहारा महारानी,
चरणों से लिपटाए रखना
कृपा बरसाए रखना

छोड दुनिया के झूठे नाते सारे,
किशोरी तेरे दर पे आ गया

हे महारानी, किशोरी तेरे दर पे आ गया
हे राधा रानी, किशोरी तेरे दर पे आ गया

छोड दुनिया के झूठे नाते सारे,
किशोरी तेरे दर पे आ गया

मैंने तुमको पुकारा ब्रज रानी,
तुमको पुकारा ब्रज रानी,
के जग से बचाए रखना,
कृपा बरसाए रखना

हे महारानी, कृपा बरसाए रखना
हे राधा रानी, कृपा बरसाए रखना

श्री राधा…., श्री राधा….
श्री राधा…., श्री राधा….

इन स्वांसो की माला पे मैं,
सदा ही तेरा नाम सिमरूं

हे राधा रानी, सदा ही तेरा नाम सिमरूं
हे महारानी, सदा ही तेरा नाम सिमरूं

इन स्वांसो की माला पे मैं,
सदा ही तेरा नाम सिमरूं

लागी राधा, श्री राधा नामावली,
राधा, श्री राधा नामावली,
लगन यह लगाए रखना
कृपा बरसाए रखना

हे महारानी, कृपा बरसाए रखना
हे राधा रानी, कृपा बरसाए रखना

श्री राधा…., श्री राधा….
श्री राधा…., श्री राधा….

तेरे नाम के रंग में रंग के
मैं डोलूं ब्रज गलियन में

श्री राधा रानी, मैं डोलूं ब्रज गलियन में
हे महारानी, मैं डोलूं ब्रज गलियन में

तेरे नाम के रंग में रंग के
मैं डोलूं ब्रज गलियन में

कहे भक्त श्यामा प्यारी
वृन्दावन बसाए रखना
कृपा बरसाए रखना

हे महारानी, कृपा बरसाए रखना
हे राधा रानी, कृपा बरसाए रखना

श्री राधा…., श्री राधा….
श्री राधा…., श्री राधा….

मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना

मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना


Question and Answer




Upcoming Festivals & Vrat 2025











The Divine News