चलो शिव शंकर के मंदिर

लिया नाम जसने भी शिवजी का मन से
भोले शंकर ने अपना अपना बानाया।
खूले हम पे साहब शिव के दिन का
जो श्रद्धा से भोले के मंदिर में आया।

हर हर हर महादेव की जय हो।
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो।

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो
शिव जी के चरणन में सर झूके

करेन आपन तन मन को गंगा सा पावन
जपें नाम शिव का भजन inake गेन

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो
हर हर महादेव की जय हो ।।

याह संसार है झूटी मैया का बंधन
शिवालयमयेन मारग है मुक्ती का भक्तो

महादेव का नाम लिने से हर दिन
मिलेगा हमन दान शक्ती का भक्तो

मिति में मिति की काया मिलेगी
चल आतम को कुंदन बनन को

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो

कहि न कहहिं चींटी हम की
करेन वंदना हम दयालु पीता की

हमन बोली मिले छनव हमसेकी क्रपा की
हमे मिले मिले भीख आए दिन के

लगकर समाधि करि शिव का सुमिरन
यूं सोये हुए भीग गए

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो

करेन सब का कल्यान, कल्यानकरी
भरे सबके भांडार त्रिनेत्र धारी

कोइ हमको जग में कामी न रहगी
बनेगा जो तनमन से शिव का पुजारी


करे नाम लेकर सपल अपन जीवन
ये अनमोल जीवन येही ना गावें
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो
शिव जी के चरणन में सर झूके

करेन आपन तन मन को गंगा सा पावन
जपें नाम शिव का भजन inake गेन

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो

हर हर हर महादेव की जय हो
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो
हर हर हर महादेव की जय हो


Question and Answer




Upcoming Festivals & Vrat 2025











The Divine News