नजर में रहते हो मगर तुम नजर नहीं आते

नजर में रहते हो,
मगर तुम नजर नहीं आते।

नजर में रहते हो,
मगर तुम नजर नहीं आते॥

ये दिल बुलाये श्याम,
तुम्हे पर तुम नहीं आते।
नजर में रहते हो,
मगर तुम नजर नहीं आते॥

सांसो की हर डोर पुकारे साँवरिया,
नैना तुझको ही ढूंढे है साँवरिया।
तू जो नैनो में आ जाए मेरे,
नैनो को बंद करलू साँवरिया॥

इधर नहीं आते, साँवरे इधर नहीं आते।
इधर नहीं आते, साँवरे इधर नहीं आते।
ये दिल बुलाये श्याम,
तुम्हे पर तुम नहीं आते॥

नजर में रहते हो,
मगर तुम नजर नहीं आते।
नजर में रहते हो,
मगर तुम नजर नहीं आते॥

होता है आभास तुम्हारा सांवरिया,
लगता है तू पास खड़ा है सांवरिया।
गिरने के पहले ही संभालोगे,
हम को यकीन है ये सांवरिया॥

मेहर नहीं करते,
क्यों तुम मेहर नहीं करते।
मेहर नही करते
सांवरे मेहर नही करते।
ये दिल बुलाये श्याम,
तुम्हे पर तुम नहीं आते॥

नजर में रहते हो,
मगर तुम नजर नहीं आते।
नजर में रहते हो,
मगर तुम नजर नहीं आते॥

भक्त तेरा नाम जपे है साँवरिया,
हर पल तेरी राह तके है साँवरिया।
तेरे आने की आस लिए दिल में,
तक तक नैना थके है सांवरिया॥

खबर नहीं लेते हमारी खबर नहीं लेते।
खबर नहीं लेते हमारी खबर नहीं लेते।
ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे,
पर तुम नहीं आते॥

नजर में रहते हो,
मगर तुम नजर नहीं आते।
नजर में रहते हो,
मगर तुम नजर नहीं आते॥

नजर में रहते हो,
मगर तुम नजर नहीं आते॥




Upcoming Festivals & Vrat 2024











The Divine News