तू प्यार का सागर है

तू प्यार का सागर है,
तेरी एक बूँद के प्यासे हम।

तू प्यार का सागर है,
तेरी एक बूँद के प्यासे हम।
लौटा जो दिया तूने,
चले जायेंगे जहां से हम॥

तू प्यार का सागर है,
तेरी एक बूँद के प्यासे हम।
तू प्यार का सागर है

घायल मन का पागल पंछी,
उड़ने को बेकरार।
पंख हैं कोमल, आँख है धुंधली,
जाना है सागर पार।

अब तू ही इसे समझा,
राह भूले थे कहाँ से हम॥

तू प्यार का सागर है,
तेरी एक बूँद के प्यासे हम।
तू प्यार का सागर है

इधर झूम के गाए जिन्दगी,
उधर है मौत खड़ी।
कोई क्या जाने कहाँ है सीमा,
उलझन आन पड़ी।

कानों में ज़रा कह दे
कानों में ज़रा कह दे के
आये कौन दिशा से हम॥

तू प्यार का सागर है,
तेरी एक बूँद के प्यासे हम।
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है

तू प्यार का सागर है,
तेरी एक बूँद के प्यासे हम।



2025 के आगामी त्यौहार और व्रत











दिव्य समाचार












ENहिं