लक्ष्मी नारायण मंदिर एक हिन्दू मंदिर है जो कि भारत के राज्य त्रिपुरा के अगरतला शहर में स्थित है। यह मंदिर पुर्णतयः भगवान लक्ष्मी नारायण व विष्णु जी को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण त्रिपुरा के राजा, बीरेंद्र किशोर माणिक्य सन् 1909-1923 ई0 में किया था। यह मंदिर प्रसिद्ध उज्जयंत पैलेस के मुख्य द्वार के पास स्थित है। लक्ष्मी नारायण मंदिर अगरतला का एक दिव्य पर्यटन स्थल भी है।
मंदिर परिसर में भगवान शिव, हनुमान जी का भी मंदिर है। यह मंदिर एक तालाब के किनारे बना हुआ है जिसके कारण मंदिर के सुन्दरता ओर बढ़ जाती है।
जन्माष्टमी का त्यौहार हर साल यहाँ बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है।