सांई बाबा मंदिर दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में से एक है तथा यह मंदिर बहुत प्रसिद्ध है। सांई बाबा मंदिर दिल्ली के पुराने मंदिरों में से है। सांई बाबा मंदिर लोदी रोड़, दिल्ली में स्थित है तथा यह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के पास स्थित है। यह मंदिर पुरी तरह से माॅडन तरीके से बनाया गया है।
यह मंदिर सड़क के बिल्कुल किनारे पर स्थित है जिसके कारण सड़क से आते जाते लोग मंदिर के समाने रूक कर नमस्कार जरूर करते है। सड़क से ही सांई बाबा की मूर्ति दिखाई देती है। सांई बाबा की मूर्ति को सफेद रंग के सगंमरमर से बनाया गया है। मंदिर में प्रार्थना हाॅल है इसी हाॅल में ही सांई बाबा की मूर्ति स्थापित है।
इस मंदिर का रख-रखाओं का कार्य श्री सांई भक्त समाज (रजि.) संस्था के द्वारा किया जाता है। इस संस्था का पंजीकृत 1968 अक्टूबर में स्थापित किया गया था। सांई बाबा मंदिर सड़क के बहुत ऊंचाई पर बना हुआ है मंदिर में अन्दर जाने के लिए सीड़ीओं के द्वारा जाया जाता है। मंदिर के बाई तरफ प्रसाद लेने के लिए दुकानें बनी हुई है।
सांई बाबा मंदिर मंे सभी जाति के श्रद्धालु आते है विशेषकर गुरूवार के दिन तो सुबह से ही श्रद्धालुओं बड़ी संख्या बाबा के दर्शन के लिए आते है।