श्री राम मंदिर

महत्वपूर्ण जानकारी

  • Location: St Lal Gupta Marg, Vivek Vihar Phase I, Block C, Vivek Vihar, Delhi, 110095
  • Temple Open and Close Timing:
  •  05:30 am to 10:00 pm.
  • In special days visiting times can be changed.
  • Aarti Timings: Winter - 06:00 am and 06:30 pm
  • Summer - 05:30 a, amd 07:00 pm
  • Nearest Metro Station: Karkarduma Metro Station at a distance of nearly 3.4 kilometres from Shri Ram Mandir.
  • Nearest Airport: Indira Gandhi International Airport at a distance of nearly 36.7 kilometres from Shri Ram Mandir.
  • Nearest Railway Station: Anand Vihar Railway Station at a distance of nearly 2.7 kilometres from Shri Ram Mandir.
  • Important festival: Ram Navami.
  • Primary deity: Lord Ram.

श्री राम मंदिर एक हिन्दू मंदिर जो कि संत लाल गुप्ता मार्ग, विवेक विहार दिल्ली में स्थिति है। श्री राम मंदिर भगवान राम को समर्पित है तथा इस मंदिर में राम परिवार के अलावा भगवान गणेश, माता दुर्गो व श्रीकृष्ण और राधा की प्रतिमा भी स्थिपित है। यह मंदिर विवके विहार काॅलोनी में स्थिति है जो कि दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा नियोजित काॅलोनी है। इस मंदिर का संचालन विवेक विहार सनातन धर्म सभा द्वारा किया जाता है।

श्री राम मंदिर परिसर में श्री राम दरबार ( 9 कक्ष सहित), शिवालय, शिव - पार्वती कक्ष, सत्संग भवन की स्वच्छता एवं सौन्द्रीयकरण, भक्तो की इच्छा अनुसार भक्ति भाव से परिपूर्ण अनेक कार्य किये जाते है।

विवेक विहार सनातन धर्म संस्था का रजिस्ट्रेशन संस्था पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अन्तर्गत दिनांक 15 फरवरी 1972 में किया था। इस मंदिर को बनाने के लिए भूखंड का आबंटन 18 मार्च 1974 दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया था। परम श्रधेय ब्रह्मलीन श्री 1008 अनन्त श्री विभूषित स्वामी गुरुचरण दास जी महाराज (अध्यक्ष साधु समाज) के द्वारा श्री राम मंदिर का शिलान्यास दिनांक 24 फरवरी 1975 किया था। भगवान के श्री विग्रह (मूर्तियों) स्वरुप की स्थापना पंडित सोहन लाल जी शास्त्री पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रो के उच्चारण द्वारा दिनांक 05 अप्रैल 1979 की गई थी।

श्री राम मंदिर में सभी सुविधायें उपलब्ध है इस मंदिर परिसर में लिफ्ट एवं सोलर पैनल की सुविधा भी उपलब्ध है। धार्मिक कार्यक्रमो के साथ साथ धर्मार्थ कार्य भी समय समय पर शिक्षा एवम स्वास्थ्य के विषय पर शिविर एवम गोष्टी का आयोजन संस्था द्वारा किया जाता है।

श्री राम मंदिर में सभी त्योहार बडे हर्ष उलास के साथ मानये जाते है लेकिन राम नवमी का त्योहार इस मंदिर के लिए विशेष त्योहार है इस दिन मंदिर को लाईटों और फुलों से सजाया जाता है। मंदिर के आध्यात्मिक वातावरण में भक्तों को मन और हृदय की शांति प्रदान करता है।




Ram Festival(s)









2024 के आगामी त्यौहार और व्रत











दिव्य समाचार











Humble request: Write your valuable suggestions in the comment box below to make the website better and share this informative treasure with your friends. If there is any error / correction, you can also contact me through e-mail by clicking here. Thank you.

EN हिं