गीता मंदिर मथुरा

महत्वपूर्ण जानकारी

  • Location: Gaushala Nagar, Geeta Mandir Marg, Shree Dham- Vrindavan, Mathura, Uttar Pradesh 281121.
  • Timings Open and Close: 05:00 am to 12:00pm and 02:00 pm to 08:00 pm.
  • Nearest Railway Station:  Mathura Railway Station , which is around 11.5 km away from Geeta Mandir.
  • Nearest Airport: Indira Gandhi International Airport, which is around 164 km away from Geeta Mandir. Pandit Deen Dayal Upadhyay Airport Agra, which is around 81.8 km away from Geeta Mandir.
  • Did you know: Seth Jugal Kishore Birla was built gita mandir mathura.

गीता मंदिर एक हिन्दू मंदिर है जो कि भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला में स्थित है। इस मंदिर को बिरला मंदिर भी कहा जाता है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। यह मंदिर मथुरा वंृदावन मार्ग पर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण सेठ जुगल किशोर बिरला जो कि बिरला ग्रुप के मालिक थे, द्वारा बनाया गया था। भारत में कई राज्य में बिरला ग्रुप द्वारा गीता मंदिर व बिरला मंदिर बनाये गये है। उनमें से यह मंदिर एक है। इस मंदिर की दीवारों पर श्रीमद भगवद्गीता के महत्वपूर्ण श्लोकों व शिक्षायें को लिखा गया है। मंदिर का निर्माण व वातावरण बहुत की सुन्दर है।

मंदिर के परिसर में यात्रियों विश्राम के लिए धर्मशाला भी है। मंदिर में पूरे वर्ष भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए पूरे भारत से भक्त आते है। जन्माष्टमी त्योहार के दौरान विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है तथा भक्तों की बड़ी संख्या में इस पूजा में शामिल होती है। इस दौरान मंदिर को फूलों व लाईटों से सजाया जाता है।




Bhagavad Gita Festival(s)





2024 के आगामी त्यौहार और व्रत











दिव्य समाचार












ENहिं