भुकुण्ड भैरव मंदिर - केदारनाथ

महत्वपूर्ण जानकारी

  • पता : केदारनाथ, उत्तराखंड 246445
  • निकटतम हवाई अड्डा: देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा भुकुंड भैरव से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • निकटतम रेलवे स्टेशन: भुकुंड भैरव से लगभग 221 किलोमीटर की दूरी पर ऋषिकेश रेलवे स्टेशन।
  • 2022 में मंदिर खुलने की तिथि: श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट मंगलवार, 03 मई 2022।
  • केदारनाथ मंदिर बंद होने की तिथि 2022: सोमवार, 24 अक्टूबर 2022।
  • क्या आप जानते हैं : केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले भुकुंड भैरव की पूजा की जाती है, उसके बाद ही भगवान केदारनाथ बाबा की पूजा की जाती है।

भुकुण्ड भैरव मंदिर एक हिन्दू मंदिर है जो कि भारत के राज्य उत्तराखंड के केदारनाथ पर स्थित है। इस स्थान पर भगवान भैरव की पूजा की जाती है और यहां भगवान भैरव के ऊपर कोई छत नहीं है अर्थात् इस स्थान पर भैरव खुले में ही विराजमान है।

भुकुण्ड भैरव मंदिर की विशेषता यह है कि केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले भुकुण्ड भैरव की पूजा की जाती है उसके बाद ही भगवान केदारनाथ बाबा की पूजा की जाती है। पौराणिक कथा के अनुसार भुकुण्ड को बाबा केदारनाथ का पहला रावल माना गया है। भुकुण्ड भैरव को केदारनाथ के क्षेत्रपाल कहा जाता है। भुकुण्ड भैरव भगवान शिव का ही एक अवतार है।

यह मंदिर केदारनाथ से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है जो कि पहाड़ी की चोटी पर स्थित है यह पर पैदल जा सकते है। यह मंदिर केदारनाथ मंदिर के दक्षिण दिशा में स्थित है तथा केदारनाथ मंदिर से देखा जा सकता है। ऐसा माना जाता है कि यह कोई भक्त केदारनाथ के दर्शन करता है तो उसके दर्शन तब तक अधूरे माने जायेगें जब तक भुकुण्ड बाबा के दर्शन न करें। केदारनाथ मंदिर के खुलने से पहले मंगलवार और शनिवार को भुकुण्ड भैरव की पूजा की जाती है।

ऐसा माना जाता है कि मंदिर के पुरोहितों द्वारा पूजा में कोई कमी रहा गई थी इसलिए केदारनाथ पर भीषण आपदा आई थीं।




Bhairav Nath Festival(s)






2024 के आगामी त्यौहार और व्रत











दिव्य समाचार












ENहिं