श्री लक्ष्मी नारायण बैकुण्ड धाम मंदिर

महत्वपूर्ण जानकारी

  • Location :Bank Enclave, Laxmi Nagar, New Delhi,
  • Timing : 6.00 am to 10.30 pm.
  • Nearest Metro Station : Laxmi Nagar.

श्री लक्ष्मी नारायण बैकुण्ड धाम मंदिर बैंक एन्क्लेव लक्ष्मी नगर, दिल्ली में स्थित है। इस मंदिर का इतिहास लगलग 25 वर्ष पुराना है। इस मंदिर को चार धाम के नाम से भी जाना जाता है तथा यह पूर्वी दिल्ली में बहुत प्रसिद्ध है और यह मंदिर इस समय पूरी तरह से प्रतिष्ठित है। इस मंदिर की विशेषता भगवान श्री लक्ष्मी नारायण दरबार है जिसका निर्माण बहुत ही सुन्दर तरह से किया गया है और इस दरबार में स्थित भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की भव्य मूर्ति है जिनके मात दर्शन से ही भक्त अपने कष्टों को भुल जाते है। श्री लक्ष्मी नारायण बैकुण्ड धाम मंदिर लगभग 3000 गज में व मैन दरवाजे से लगभग 70 से 80 मीटर अन्दर बना हुआ है और मंदिर के सामने सुन्दर पार्क है जो इस मंदिर की सुन्दरता को बढाने के साथ-साथ इसकी विशेषता बन गई है। यहां पर बच्चे, माहिलाऐं और वृद्ध पार्क में अपना समय व्यतीत करते है।

श्री लक्ष्मी नारायण बैकुण्ड धाम मंदिर का देख रेख श्री राम साधना ट्रस्ट जो कि एक गैर-लाभकारी संगठन हैं, करता है। यह संगठन श्रदालुओं के लिए समय समय पर सतंसग, राम कथा, भागवत कथा और आध्यात्मिकता शिक्षण के प्रति जागरूता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस संगठन का मुख्यालय नई दिल्ली और अयोध्या में है।

श्री लक्ष्मी नारायण बैकुण्ड धाम मंदिर में तीन प्रार्थना भवन है। जो कि एक दुसरे से जुडे हुए है। प्रथम प्रार्थना भवन जो कि प्रमुख भवन व अन्य भवनों के मध्य में है, में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण, श्री ब्रद्रीनाथ, भगवान शंकर, भगवान खाटू श्याम विराजमान है। दुसरा भवन जो कि मुख्य भवन के बायें तरफ है, में श्री राम दरबार, श्री राधा बल्लभ और श्री तिरुपति बाला जी, भगवान पंचमुखी हनुमान, भगवान श्री गणेश और सरस्वती माता विराजमान है और इसी भवन में माता वैष्णों देवीं जम्मू-कश्मीर तीर्थ के समान एक गुफा भी है । तीसरा प्रार्थना भवन जो कि मुख्य भवन के दहिनें तरफ हैं, में भगवान शंकर परिवार, शिवलिंग, श्री राधा कृष्णा, भगवान विष्णु अवतार नरसिंह और भगवान हनुमान जी विराजमान है और इस प्रार्थना भवन कि प्रकिमा करते समय भगवान सूर्य देव और सभी नौ ग्रह देवताओं के भी दर्शन किए जा सकते है।

श्री लक्ष्मी नारायण बैकुण्ड धाम मंदिर में मंगलवार और शनिवार दिन बहुत विशेष होते है। मंदिर के आरंभ में भगवान शनि देव जी विराजमान है, जहां पर प्रत्येक शनिवार को भक्त भगवान शनि देव को सरसों तेल के दीपक अर्पित करते है। श्री लक्ष्मी नारायण बैकुण्ड धाम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही सुन्दर तरीके से मानाया जाता है और भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुडी घटनाओं कि झांकिया बनायी जाती है जिन्हे बहुत भारी संख्या में भक्त मंदिर में दर्शनों के लिए आते है। शिवरात्रि का त्यौहार भी श्री लक्ष्मी नारायण बैकुण्ड धाम मंदिर के लिए विशेष है इस दिन भी मंदिर में विशेष पुजा का प्रंबध किया जाता है और भक्तों के लिए भण्डारे का प्रबंध भी किया जाता है।







2025 के आगामी त्यौहार और व्रत











दिव्य समाचार












ENहिं