thedivineindia.com | Updated UTC time: 2022-02-21 00:01:16
भगवान गणेश जो हिन्दू धर्म में प्रथम पूजनीयें है। श्री गणेश शुभता के प्रतिक माने जाते हैं। भगवान गणेश ही सभी बाधाओं को दूर करते हैं। इसलिए श्रीगणेश के भक्तों का परम कर्तव्य भगवान् है कि निम्नलिखित बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिये।
भगवान् श्रीगणेश का नित्यप्रति पूजन करो और प्रातः काल उठकर सर्वप्रथम उनके चित्रका दर्शन करो
किसी कार्य के आरम्भ के पूर्व श्रीगणेश का स्मरण करना कदापि न भूलो।
अपना घर, मकान, कार्यालय बनाते समय द्वार पर आले में भगवान् श्रीगणेशजी की सुन्दर प्रतिमा लगाना न भूलो, जिससे तुम्हें हर समय दर्शन-स्मरण करने का सौभाग्य प्राप्त होता रहे।
समाज के लिये हानिकारक तामसिक वस्तुओं (जैसे-बीड़ी या मदिरा) को बेचने के लिये उनपर अथवा जूते-चप्पल पर गणेशजी का मार्का मत लगाओ। बाजार में बेचनें वाली वस्तुओं की पैकिंग पर श्रीगणेश छवि को नहीं लगाना चाहिए।
भगवान् श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिये स्वयं भी सात्त्विक बनो। तामसिक पदार्थों का सेवन मत करो।
पीली मिट्टी की गणेश-प्रतिमा बनाकर उनका पूजन करने के पश्चात् उन्हें ठीक से किसी पवित्र स्थान पर रख दो और बाद में श्रीगङ्गा-यमुना आदि पवित्र नदियों में ले जाकर प्रवाहित कर दो। वह पैरों में न आने पाये, इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखो।
पूज्य ब्राह्मणों के द्वारा श्रीगणेश पुराण की कथा का श्रवण करो। गणेश-मन्दिर में जाकर श्रीगणेश का दर्शन-पूजन करो। उनके मन्त्रका जप करो और श्रीगणेश नामका संकीर्तन करो। वर्णाश्रम धर्म के अनुसार चलो और पापों से बचो। इसी से तुम पर भगवान् श्रीगणेशजी प्रसन्न होंगे और तुम्हारी सब विघ्न बाधाओं को दूरकर तुम्हारा परम कल्याण करेंगे।