हनुमानगढ़ी मंदिर एक हिन्दूओं को प्रमुख मंदिर है जो कि भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित है। अयोध्या जो कि भगवान श्री राम की नगरी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि अयोध्या में श्री राम के दर्शन से पहले भगवान हनुमान जी के दर्शन पहले करने चाहिए। इस मंदिर की सबसे मुख्य आकर्षण इस मंदिर में स्थिापित भगवान हनुमान जी की मूर्ति है जो सिर्फ 6 इंज की है। मुख्य मंदिर में बाल हनुमान के साथ अंजनी माता की प्रतिमा है।
हनुमानगढ़ी मंदिर नगर के केन्द्र में स्थित है तथा मंदिर परिसर में जाने के लिए लगभग 76 सीढ़ियों द्वारा जाया जाता है। इस मंदिर को दूर से देखा जा सकता है क्योंकि यह मंदिर नगर के सबसे ऊचे स्थान पर स्थित है। इस मंदिर के निर्माण के कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं है। परन्तु मंदिर के कितना पुराना है इस बात से लगाया जा सकता है कि लंका से विजय के प्रतीक रूप में लाए गए निशान भी इसी मंदिर में रखे गए जो आज भी खास मौके पर बाहर निकाले जाते हैं और जगह-जगह पर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। मन्दिर में विराजमान हनुमान जी को वर्तमान अयोध्या का राजा माना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी इस मंदिर में सदैव वास करते है। यह मंदिर भारत के सबसे प्रमुख मंदिर श्रीराम मंदिर के से पहले स्थित है। कहा जाता है कि हनुमान जी राम जन्म भूमि व नगर की रक्षा करते है और भगवान राम ने हनुमान जी यह स्थान रहने के लिए दिया था।
भगवान राम ने हनुमान जी को ये आर्शीवाद दिया था कि जो भी भक्त मेरे दर्शनों के लिए अयोध्या आएगा उसे पहले हनुमान जी की पूजा व दर्शन करना अनिवार्य है। यह पवित्र नगरी अयोध्या सरयू नदी के किनारे में स्थित है तथा सरयू नदी में स्नान करने से पापों को अन्त होता है। परन्तु उससे पहले भगवान हनुमान जी से आर्शीवाद व आज्ञा लेना अनिवार्य है।
हनुमानगढ़ी मंदिर में हिन्दूओं के सभी त्योहार मनाये जाते है परन्तु राम नवमी, हनुमान जयन्ती और दिपावली त्योहा प्रमुख है।