चाकुलथुकावू एक हिन्दू मंदिर है जो कि भारत के राज्य केरल, नीरह्थूपुरम, अलापुझा जिला, थलावाडी पंचायत में स्थित है। यह मंदिर पूर्णतयः मां दुर्गा को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर लगभग 3000 वर्ष पुराना है। इस मंदिर का नाम केरल के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में आता है। इस मंदिर में मां दुर्गा के दर्शन व पूजा हेतु पूरे भारत से भक्त आते है। यह मंदिर केरल के स्थानीय निवासियों के पारिवारिक मंदिर के रूप में जाना जाता है।
यह मंदिर पवित्र पम्पा नदी के तट पर स्थिति होने के कारण केरल व पूरे भारत के तीर्थयात्रियों के लिए एक आकर्षित व लोकप्रिय तीर्थस्थल बन गया है।
चाकुलथु कावू मंदिर का प्रमुख त्यौहार पोंगाला है जो वर्ष के नवम्बर व दिसम्बर महीनें के दौरान आता है। इस त्यौहार के दौरान मंदिर में एक सप्ताह पहले से ही समारोह की तैयारी शुरू हो जाती है, तथा लाखों महिला श्रद्धालु इकट्टा होती है। मंदिर में इतनी भीड़ हो जाती है कि मंदिर में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की कभी कभी 20 किलोमीटर तक लम्बी लाईन लग जाती है। इस दौरान मंदिर में चावल, नारियल और गुड़ से बने व्यजन तैयार किये जाते है।