चंडी मंदिर चंडीगढ़ शहर

महत्वपूर्ण जानकारी

  • Location: Chandigarh - Kalka Road, Haryana
  • Temple Opening and Closing Timings: Summer - 04.00 am to 10:00 pm. Winter - 05:00 am to 09:00 pm
  • Aarti Timings : 05:00 to 06:00 pm and 06:00 to 07:00 pm
  • Nearest Railway Station:  Chandigarh Railway Station, which is around 11.8 km away from the Chandi temple.
  • Nearest Air Port : Chandigarh International Airport, which is around 26.6 km away from the Chandi temple.
  • Best Time ot Visit: August to March and in the festival of Durga Puja and Navaratri
  • Architectural style: Hindu Temple
  • Primary Deity : Goddess Kali.

चंडी मंदिर एक हिन्दू मंदिर है जो कि भारत के चंडीगढ़ शहर में है। चंडी मंदिर चंडी गढ़ शहर का सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इस मंदिर का नाम चंडीगढ़ शहर के नाम पर ही रखा गया है। चंडी मंदिर तक पहुंचना बहुत आसान है क्योकि यह मंदिर चंडीगढ़ से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चंडी मंदिर देवी चंडी को समर्पित मंदिर है। इस मंदिर में भगवान राम, शिव, श्री राधा-कृष्ण और हनुमान की बहुत खूबसूरत मूर्तियां है।

चंडी मंदिर में माता के दर्शन हेतु भारत के अलग-अलग राज्य से भक्त आते है। यह माना जाता है कि चंडी मंदिर बहुत पुराना है, परन्तु इसकी लोकप्रियता चंडीगढ़ में बहुत ज्यादा है। मंदिर शिवलिक पहाड़ियों के साथ स्थित है जोकि इस मंदिर की सुन्दरता का बढाता है। माता के भक्तों को यह पूर्ण विश्वास है देवी चंडी की पूजा करने से उनकी इच्छाओं की पूर्ति हो जाएगी।

यह मंदिर हिन्दूओं के लिए एक धार्मिक स्थल है। यह पर सभी जाति व धर्म के लोग पूजा अर्चना करते है। मंदिर में देवी के मंत्रों का जाम दिन-रात होता रहता है मंदिर का वातारण भक्तों के लिए सुख, शांति व स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम स्थान है।

चंडी मंदिर में सभी त्यौहार मनाये जाते है विशेष कर दुर्गा पूजा व नवरात्र के त्यौहार पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। इस दिन मंदिर को फूलो व लाईट से सजाया जाता है। मंदिर का आध्यात्मिक वातावरण श्रद्धालुओं के दिल और दिमाग को शांति प्रदान करता है।







आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं




2024 के आगामी त्यौहार और व्रत











दिव्य समाचार











Humble request: Write your valuable suggestions in the comment box below to make the website better and share this informative treasure with your friends. If there is any error / correction, you can also contact me through e-mail by clicking here. Thank you.

EN हिं