चौपला हनुमान मंदिर भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित एक प्राचीन मंदिर है जो कि पूर्णतय हनुमान जी का समर्पित है। यह मंदिर लगभग 100 वर्ष पुराना है। यह मंदिर गाजियाबाद की सबसे पुराना बाजार देहली गेट के पास अग्रसेन बाजार, नया गंज में स्थित है। इस मंदिर में स्थिपित हनुमान जी की मूर्ति दक्षिणमुखी है इसलिए इस मंदिर को श्री दक्षिणमुखी चौपला हनुमान मंदिर भी कहा जाता है। यह मंदिर बहुत बडा़ नहीं है परन्तु मंदिर बहुत पुराना है। यह मंदिर बाजार की मेन सड़क के मध्य में स्थित है। मंदिर में एक कुआं भी है जिसका पानी आज की प्रयोग में लिया जा रहा है।
इस मंदिर का निर्माण लाला रघुचीर सरन जी काबुली वाले ने अपने पूज्य पिता जी स्व. लाला रामजीदास जी काबुली वाले की पुण्य स्मृति में विक्रा संवत् 1981 तदनुसार ईश्वी सन् 1924 में बाबू श्री शंकर लाल सदस्य नगर पालिका, गाजियाबाद के सानिध्य में करवाया।
निर्माण के 80 वर्ष उपरान्त श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज की प्रेरणा से इस मंदिर का जीर्णोद्धार स्व. लाला मुरारी लाल जी एवं स्व. लाल रघुवीर सरन जी (पुत्रगण स्व. लाला रामजीदास जी काबुली वाले) के समस्त परिवार जनों द्वारा करवाया गया। तिथि वसंत पंचमी, माघ मास विक्रम संवत् 2061 तदनुसार 13 फरवरी 2005 ई.
मंदिर में सभी प्रमुख त्योहार व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ‘चौपला हनुमान मंदिर’ व बाजार के सभी दुकानदारों द्वारा किया जाता है। चौपला हनुमान मंदिर में सभी त्यौहार मनाये जाते है विशेष कर हनुमान जयंती और रामनवमी के त्यौहार पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। इस दिन मंदिर को फूलो व लाईट से सजाया जाता है। मंदिर का आध्यात्मिक वातावरण श्रद्धालुओं के दिल और दिमाग को शांति प्रदान करता है।