खोले के हनुमान जी मंदिर एक हिन्दू मंदिर है जो कि भारत के राज्य राजस्थान के जयपुर में स्थित है। खोले के हनुमान जी का मंदिर रामगढ़ मोड के पास राष्ट्रीय राजर्मो सं-8 से लगभग 2 किमी अंदर है। मंदिर का भव्य द्वार राजमार्ग पर है। यह मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जो कि प्राचीन दुर्ग शैली में बना हुआ है। यह मंदिर इस तीन मंजिला मंदिर है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि इस मंदिर में भगवान हनुमान जी की मूर्ति लेटे हुयें अवस्था में है।
इस भव्य मंदिर में भगवन हनुमान जी के अलावा ठाकुरजी, गणेशजी, ऋषि वाल्मीकि, गायत्री मां, श्रीराम दरबार मंदिर भी स्थिति है। मंदिर के दीवारों पर देवी देवताओं की मूर्तियां बनी हुई है।
ऐसा माना जाता है कि 60 के दशक में शहर की पूर्वी पहाड़ियों और जंगल की बीच में स्थिति होने कारण कोई भी व्यक्ति इस मंदिर तक नहीं जा पाता था। तब एक ब्राह्मण ने इस निर्जन स्थान पर जाने का विचार किया और वह इस मंदिर पर पहुंच गया था। मंदिर के अन्दर ब्राह्मण ने भगवान हनुमान जी की लेटे हुए हनुमानजी की विशाल मूर्ति देखी। इस निर्जन जंगल में भगवान को देख ब्राह्मण ने यही पर मारूती नंदन श्री हनुमान जी की सेवा-पूजा करनी शुरू कर दी और प्राणान्त होने तक उन्होंने वह जगह नहीं छोड़ी। खोले के हनुमानजी के वे परमभक्त ब्राह्मण थे पंडित राधेलाल चैबे जी। चैबे जी के जीवनभर की अथक मेहनत का ही नतीजा है कि यह निर्जन स्थान आज सुरम्य दर्शनीय स्थल बन गया। 1961 में पंडित राधेलाल चैबे ने मंदिर के विकास के लिए नरवर आश्रम सेवा समिति की स्थापना की। जब यह स्थान निर्जन था तब पहाड़ों की खोह से यहां बरसात का पानी खोले के रूप में बहता था। इसीलिए मंदिर का नाम खोले के हनुमानजी पड़ा।
खोले के हनुमान जी मंदिर में सभी त्योहार बहुत धूम-धाम से मनाये जाते है। हनुमान जयंती व रामनवीं से मंदिर का विशेष त्योहार है। जो बहुत सी धुम धाम से मनाया जाता है।