देवी माता को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। पार्वती माता को ही माता कहा जाता है। माता पार्वती के अनेंको रूप है। माता पार्वती के कई प्रसिद्ध मन्दिर दिल्ली के आस-पास स्थित है। जिनमें से कुछ तो महाभारत काल के है। दिल्ली व एनसीआर में माता के कई प्रसिद्ध मन्दिर है, जो इस प्रकार है।
1. कालका माता मंदिर
2. योगमाया मंदिर
3. झण्डेवालन मंदिर
4. काली बारी मंदिर
5. काली मंदिर - चितरंजन पार्क
6. शिव शक्ति मंदिर
7. शितला माता मंदिर
8. कात्यानी माता मंदिर (छत्तरपुर मंदिर)