हनुमान जी हिन्दू धर्म में एक संकट मोचन भगवान है जो कि देवों के देव महादेव शिव के अवतार है। भगवान शिव के अवतारों में से हनुमान जी सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते है। हनुमान जी हिन्दू धर्म में सात चिंरजीवों में से एक है। हनुमान जी अपने कई नामों से प्रसिद्ध है जिसमें एक नाम मारुति है। हनुमान जी की पुजा व ध्यान करने से हनुमान जी की कृपा व आर्शीवाद प्राप्त होता है। यदि कोई व्यक्ति हनुमान जी का ध्यान करें तो हनुमान जी उसके संकट का निवारण करते है। हनुमान जी के बारह नामों का जाप करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। जो इस प्रकार हैं-
हनुमान, अंजनीसुत, वायुपुत्र, महाबल, रामेष्ट, फाल्गुणसखा, पिंगाक्ष, अमितविक्रम, उदधिक्रमण, सीता शोक विनाशन, लक्ष्मण प्राणदाता, दशग्रीवदर्पहा
उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों का निरंतर जाप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश पाताल में भी रक्षा करते हैं।