जानिए शिव मंदिर के बारे में जो एक छोटे से गांव रिस्तल मे है

महत्वपूर्ण जानकारी

  • Location: Ristal, Uttar Pradesh 201003.

शिव मंदिर एक हिन्दू मंदिर है जो कि एक छोटे से गांव रिस्तल में स्थित है। रिस्तल गांव उतर प्रदेश के गाजियाबाद जिला में स्थित है। यह मंदिर लगभग 100 वर्ष पुराना है। इस मंदिर का निर्माण रिस्तल गांव के लोगों ने मिलकर करवाया था। यह मंदिर लगभग 1000 मीटर में बना हुआ है। मंदिर में सभी देवा देवताओं के छोटे छोटे मंदिर बने हुये है जैसे- वैष्णों माता, राम परिवार, हनुमान, शनि देव आदि। मंदिर के मुख्य देवता भगवान शिव ही है। इस मंदिर में छोटा सा चिकित्सालय भी है।

शिव मंदिर गांव के बाहर स्थित है। अगर गांव के लोगों को कोई भी शुभ कार्य करना होता है तो वह सबसे पहले इसी मंदिर में आकर सभी देवी देवताओं से आर्शिवाद लेते है। बारात जाने से पहले दुल्हा, इस मंदिर में आकर सभी देवी देवताओं से आर्शिवाद लेता है, तब आगे जाता है।




Shiv Festival(s)














2025 के आगामी त्यौहार और व्रत











दिव्य समाचार












ENहिं