बारा देवी मंदिर

महत्वपूर्ण जानकारी

  • Location: Bara Devi Road, Bara Devi, Near Lal Palace, Juhi Kalan, Juhi, Kanpur, Uttar Pradesh 208014
  • Temple Open and Close Timing: 06:00 am to 09:00 pm.
  • Nearest Railway Station: Kanpur Central Railway Station at a distance of nearly 4.4 kilometres from Bara Devi Temple.
  • Nearest Airport: Two domestic airport Nearest of the Bara Devi temple Kanpur civil Airport at a distance of nearly 6.2 kilometres and IIT Kanpur Airport at a distance of nearly 12.8 kilometres.
  • Best Time ot Visit: October to March and during the festival of Durga Puja and Navaratri.
  • District: Kanpur
  • Important festival: Durga Puja and Navaratri.
  • Primary deity: Goddess Bara Devi.
  • Did you know: There are 12 statues of Goddess Devi in ??this temple.

बारा देवी मंदिर कानपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यह एक प्राचीन मंदिर है, ऐसा माना जाता है कि ये मंदिर 1700 वर्ष पुराना है तथा मंदिर का निर्माण कब हुआ सही से पता नहीं है। बारा देवी मंदिर, बारा रोड़, जूही कलां, कानपुर, उत्तर प्रदेश में स्थित है। इस मंदिर में 12 देवी की मूर्तियां है।

बारा देवी मंदिर के इतिहास का सही जानकारी नहीं है परन्तु मंदिर से जुड़ी एक कथा बेहद प्रसिद्ध है, एक बार पिता से हुई अनबन पर उनके कोप से बचने के लिए घर से एक साथ 12 बहनें भाग गई। सारी बहनें किदवई नगर में मूर्ति बनकर स्थापित हो गई। पत्थर बनी यही 12 बहनें कई सालों बाद बारादेवी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हुई। कहा जाता है कि बहनों के श्राप से उनके पिता भी पत्थर हो गए थे।

मंदिर में पूरे साल भक्त माता के दर्शन हेतू बड़ी संख्या में आते है। यह मंदिर हिन्दूआंे के लिए एक धार्मिक स्थल है। यह पर सभी जाति व धर्म के लोग पूजा अर्चना करते है। मंदिर में देवी के मंत्रों का जाप दिन-रात होता रहता है मंदिर का वातारण भक्तों के लिए सुख, शांति व स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम स्थान है।
बारा देवी मंदिर में सभी त्यौहार मनाये जाते है विशेष कर दुर्गा पूजा व नवरात्र के त्यौहार पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। इस दिन मंदिर को फूलो व लाईट से सजाया जाता है। मंदिर का आध्यात्मिक वातावरण श्रद्धालुओं के दिल और दिमाग को शांति प्रदान करता है।











2024 के आगामी त्यौहार और व्रत











दिव्य समाचार











Humble request: Write your valuable suggestions in the comment box below to make the website better and share this informative treasure with your friends. If there is any error / correction, you can also contact me through e-mail by clicking here. Thank you.

EN हिं