मनसा देवी मंदिर देवी मनसा को समर्पित है। मनसा देवी को शाक्ति का एक रूप माना जाता है। मनसा देवी मंदिर देव भूमि हरिद्वार उत्तरांखड राज्य में स्थित है। यह हिमालय के दक्षिणी पर्वत श्रृंखला के शिवालिक पूर्वी शिखर पर बिल्व पर्वत के चोटी पर स्थित है। यह मंदिर बिल्व मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। मनसा देवी का यह मंदिर 53 सिद्ध पीठों में तथा हरिद्वार मे पंचतीर्थ स्थलों से एक है। इस मंदिर से पूरा हरिद्वार का सुन्दर दृश्य देखा जा सकता है। यात्री इस स्थान तक टेªकिंग के रास्ते पहुंच सकते है जो लगभग 3 किमी है तथा (केबल कार) रोपवे सेवा के द्वारा भी जाया जा सकता है।
मनसा का अर्थ ‘इच्छा’ है जहां पर भक्त अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए मनसा देवी मंदिर आते है। भक्त देवी पर प्रसाद के रूप में नारियल, फल, फुलों की माला और अगरबत्ती अर्पित करते है। अगर कोई भक्त मनसा देवी से कोई इच्छा चाहता है, वह भक्त कलावा का धागा मंदिर के खम्बों या पेड पर बान्धते है फिर इच्छाओं की पूर्ति होने पर धागा खोल कर आते है।
मनसा देवी मंदिर में देवी की दो मूर्तियां है एक मूर्ति के पांच भुजा और तीन मुंह है और दूसरी के मूर्ति के आठ भुजाएं जो आठ शस्त्र के साथ है। मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के तीन शक्ति पीठ में से एक है दो अन्य शक्ति पीठ चण्डी देवी और माया देवी है। ये तीनों मंदिर मिल कर त्रिभुज की स्थिति की रचना करते है।
माना जाता है कि मनसा देवी और चण्डी देवी ये दोनों पार्वती के दो रूप है जो एक दूसरे के करीब रहते है। ऐसा भी माना जाता है कि भगवान शंकर की मन से उभरी एक शक्ति है।